कोटा, नगर निगम,केडीए तथा डेयरी प्रशासन द्वारा शहर में काफी लंबे समय से संचालित सरस डेयरी बूथ संचालकों को उनके बूथ की एनोसी निरस्त होने के लेटर जारी किए गए हैं,जिसके चलते बूथ संचालकों को अचानक बेरोजगार होने का डर सताने लगा है,उनका कहना है कि बूथ संचालन के द्वारा अपना रोजगार करते हुए उन्हें काफी लंबा समय बीत चुका है तथा इसके द्वारा ही वह अपने परिवार को पाल रहे हैं, प्रशासन द्वारा अचानक इस तरह की गई कार्यवाही के कारण उनके सामने अपने परिवार के भरण पोषण एवं रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है, इन समस्याओं को देखते हुए आज कोटा सरस डेयरी बूथ विकास समिति द्वारा अध्यक्ष शरद कुमार खरेटिया के नेतृत्व में जिला कलेक्टर कोटा को बूथ संचालकों की समस्या के समाधान हेतु ज्ञापन दिया गया है, इस दौरान समिति के सभी कार्यकारिणी सदस्य एवं कई सरस डेयरी बूथ संचालक उपस्थित रहे,