Home News राहुल गांधी के विवाह के लिए पीले वस्त्र,हल्दी और चने डाक से दिल्ली भेजे -राकेश नायक रघुवंशी

राहुल गांधी के विवाह के लिए पीले वस्त्र,हल्दी और चने डाक से दिल्ली भेजे -राकेश नायक रघुवंशी

by today punjab24

राहुल गांधी के विवाह के लिए पीले वस्त्र,हल्दी और चने डाक से दिल्ली भेजे

 

  जसप्रीत सिंह स्टेट राजस्थान चीफ ब्यूरो 

किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश नायक रघुवंशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने कोटा स्थित दादाबाड़ी डाकघर पहुंचकर कोंग्रेस विरोधी नारों के साथ राहुल गांधी द्वारा सेना के लिए अपमानजनक बयान देने के विरोध में सोनिया गांधी को पीले वस्त्र,चने और हल्दी डाक से दिल्ली भेजकर राहुल गांधी के विवाह और मानसिक परिपक्वता के लिए कामना की। नायक ने बताया कि मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार और भारतीय सेना ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम के आतंकवादी हमले का जवाब ऑपरेशन सिंदूर के तहत 22 मिनिट में देकर आतंकियों के ठिकानों को नष्ट किया किया और पाकिस्तानी सेना को भी घुटनो पर ला दिया जो हमारे लिए गर्व की बात है परन्तु कोंग्रेस के राहुल गांधी द्वारा अनर्गल बयानबाजी से ऑपरेशन सिंदूर पर अपमानजनक टिप्पणी की गई जिससे भारतीय सेना और देश के नागरिक आहत हुए है और यह राहुल गांधी के मानसिक अपरिपक्वता का प्रमाण है जिसका मुख्य कारण संभवतया वृद्ध अवस्था के बावजूद भी उनका विवाह नहीं होने की टेंशन है और भारत में विवाह कराने के लिए गुरुवार के दिन पीले वस्त्र पहनकर, पीला भोजन करने और पीला दान करने का टोटका किया जाता है इसलिए कोटा से डाक द्वारा सोनिया गांधी को राहुल गांधी के लिए पीले वस्त्र,चने भूंगडे और हल्दी भेजी गई है ताकि ये टोटका करके राहुल गांधी शीघ्र विवाह करे और परिवार की जिम्मेदारी संभालकर मानसिक रूप से परिपक्व होकर सेना और देशविरोधी अनर्गल बयानबाजी करना बंद करे।पार्षद रामबाबू सोनी और भाजपा नेता घनश्याम ओझा ने बताया कि राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी,माता सोनिया गांधी,बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने कभी सिंदूर नहीं लगाया साथ ही राहुल गांधी के नाम का सिंदूर लगाने वाली अब तक कोई नहीं मिली इसलिए राहुल गांधी सिंदूर की सतीत्व महिमा से अपरिचित है और जब कोई बच्चा गलती करता है तो उसके माता पिता से शिकायत की जाती है इसीलिए सोनिया गांधी के नाम पत्र के साथ राहुल गांधी की शिकायत और विवाह के लिए टोटका करने और सद्बुद्धि देने का आग्रह किया गया है।भाजपा युवा नेता मनजीत सिंह तंवर और भूतपूर्व सैनिक सूबेदार संतोष कुमार शाक्य ने बताया की राहुल गांधी को अपने विवादित बयान के लिए सेना और देश से तुरन्त माफी मांगनी चाहिए अन्यथा कार्यकर्ताओ को सड़कों पर उतरकर कोंग्रेस और राहुल गांधी की देशद्रोही मानसिकता का विरोध करेंगे।इस अवसर पर जितेंद्र कश्यप,वेद प्रकाश शर्मा,मोनू पांचाल,नवीन खत्री,मनजीत अरोड़ा,अंकुर सुमन,मनु प्रताप,धवन दवाला,चिराग भार्गव, परमेसंत तूसिया,हरीश नायक,रवि शर्मा प्रधान,रवि पंकज,जोंटी नायक,रमेश नायक,गौरव टांक,बलराम सेन,विशाल सेन,अंकुर शर्मा,जुल्फिकार अली,शाहरुख खान,संजय जैन,रवि पंकज,कमल गुर्जर,विश्वनाथ नामा आदि उपस्थित रहे।

You may also like

@2025 – Today Punjab 24*7 All Right Reserved. Designed and Developed by wXpert4u Team