नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत हो गई।
तरनतारन रिपोर्टर गुरविंदर सिंह काहलवां
तरनतारन जिले के श्री खडूर साहिब हलके के गांव फतियाबाद के एक युवक की नशे की ओवरडोज से मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है। मीडिया से बात करते हुए युवक के पिता काबल सिंह व अन्य पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि गुरविंदर सिंह मिंटू उम्र करीब 32 वर्ष नशे की दलदल में फंस गया था, जिसे हमने बार-बार रोकने की कोशिश की, लेकिन बीती रात हमें नहीं पता कि उसने कहां से नशा लिया, जिसके कारण उसकी घर में ही मौत हो गई। परिजनों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार लोगों से झूठ बोल रही है कि हम पंजाब से नशे को खत्म कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नशा खुलेआम बिक रहा है, जिसके कारण हर दिन एक युवक की मौत हो रही है उन्होंने कहा कि आप सरकार की नशा बंद करने की बात पूरी तरह झूठ साबित हो रही है। मृतिक के परिजनों ने कहा कि सरकार को बड़े नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि आने वाले दिनों में कोई और युवा नशे की ओवरडोज से न मरे।