कोटा नदी पार क्षेत्र कुन्हाड़ी में पिछले कई दिनों से जलदाय विभाग के लापरवाही के कारण पानी की सप्लाई बहुत ही कम दबाव से हो रही है
राजस्थान चीफ ब्यूरो जसप्रीत सिंह
भीषण गर्मी में लोग परेशान हो रहे हैं इस समस्या के समाधान की मांग को लेकर बुधवार को कुन्हाड़ी मंडल के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जलदाय विभाग के सहायक अभियंता घनश्याम कलवार को हाउसिंग बोर्ड कुन्हाड़ी स्थित जलदाय विभाग के कार्यालय में पहुंचकर समस्या से अवगत कराया और उनको चेतावनी दी कि जल्द ही पानी की समस्या का समाधान किया जाए अन्यथा नदी पार क्षेत्र के कांग्रेस जन जलदाय विभाग के कार्यालय पर बड़ा प्रदर्शन करेंगे
इस पर सहायक अभियंता ने सभी कार्यकर्ताओं को आश्वस्थ किया कि एक-दो दिन में समस्या का समाधान कर दिया जाएगा साथ ही जहां जहां पानी की सप्लाई में कम दबाव की समस्या है वहां वे खुद मोके पंर पहुंच कर समस्या जानेंगे इस मौके पर राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के जिला अध्यक्ष अनिल सुवालका,कुन्हाड़ी कांग्रेस मंडल अध्यक्ष रामस्वरूप चांदना, नीरज सिंह राजावत, प्रशांत सिंह हाडा, दलबीर सिंह,अरिब बेग,निर्मल भाटिया,जगदीश सरसवाल, विजय सिंह,नकुल सुवालका, रामेन्द्र सिंह,जसवीर सिंह,मुकुट सिंह चेतराम मेघवाल, विनोद जैन आदि क्षेत्र के कोंग्रेस जन उपस्थित रहे I