मात्र एक घंटे में ट्रेस कर पुलिस ने लौटाए छात्रों के टैबलेट
राजस्थान चीफ ब्यूरो जसप्रीत सिंह
मामला है विज्ञान नगर थाना क्षेत्र का जहां कल छात्र मोशन कोचिंग में एडमिशन के लिए गए थे जैसे ही कोचिंग के वाहा छात्र पहुंचे उनमे से एक का बैग ऑटो में रह गया जिसमें 2 टैब हैं जिसके बाद स्टूडेंट्स ने मोशन स्टाफ को घटना के बार मे बताया स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी जल्द ही विज्ञान नगर थाने पहुंचे छात्र पुलिस को मामले के बारे में बताया जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाहि कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ऑटो की पहचान की एवम टैब मे लगे सिम के माध्यम से ऑटो को ट्रेस किया एवं एक घंटे के भीतर छात्रों को टैब सुपुर्द किये