आज दिनांक 13/06/2025 को हिंदू समाज सभा और ब्राह्मण समाज बलाचौर की ओर से हिंदू मंदिर एक्ट लागू करवाने हेतु एक मेमोरेंडम बलाचौर के एसडीएम श्री इंद्रपाल पीसीएस को दिया गया, इस एक्ट में हिंदुओं के मंदिरों की रक्षा करना, मंदिरों में अवैध कब्जे को हटाना, कम संख्या वाले हिंदुओं को सुरक्षा महिम करवाना, पंजाब में हिंदू समाज के लिए ठोस काम कर रहे हिंदू वेलफेयर बोर्ड को सरकारी तौर पर दफ्तर आलोट करवाना इत्यादि मुख्य मांगों पर जे मेमोरेंडम दिया गया इस मौके पर श्री जगदीश कपिल, श्री विकास भारद्वाज गोल्डी प्रधान ब्राह्मण सभा बलाचौर, श्री नवीन मुड़गिल, श्री तिलक राज दत्त श्री ज्योति स्वरूप पाठक केशियर ब्रह्मण समाज बालाचौर, श्री नंदकिशोर प्रधान भाजपा मंडलबालाचौर, श्री विशाल शर्मा, श्री विनोद शर्मा, श्री शिव कुमार, श्री नरेंद्र सूदन, श्री दिनेश भारद्वाज, श्री पवन शर्मा जी, श्री लेख राम मेहंदीपुर, मुख्य रूप से उपस्थित रहे