सीएमएचओ ने किया दादाबाड़ी सीएचसी व यूपीएचसी तंलवड़ी का किया निरीक्षण
जसप्रीत सिंह राजस्थान चीफ ब्यूरो
आगामी मानसून को देखते हुए चिकित्सा विभाग अलर्ट मॉड पर है। जिला कलेक्टर डॉ रविन्द्र गोस्वामी के निर्देश पर सीएमएचओ की टीमें शहर के विभिन्न कॉचिंग सेंटर्स पर घूमकर छात्रों को डेंगूए मलेरियाए स्क्रब टायफस आदि मौसमी बीमारियों से बचावए रोकथाम के प्रति संतर्क और जागरूक कर रही हैं। बुधवार को सीएचसी कुन्हाड़ी और यूपीएचसी तलवंडी के स्टाफ ने क्षेत्र के एलन कॉचिंगए काव्या क्लासेज में जाकर छात्रों के बीच लार्वा का प्रदर्शन किया और बीमारियों से बचावए रोकथाम करने के उपाय बताए। सीएमएचओ डॉ नरेंद्र नागर ने बताया कि बताया कि एक्शन प्लान 2025 के मुताबिक कार्रवाई की जा रही है। कॉचिंग छात्र डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया स्क्रबटायफस के प्रति सावधानी बरतें और अपने हॉस्टल तथा कमरों के कुलरो की हर सप्ताह साफाई़ करें। मच्छर रोधी क्रीम लगाएं। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तलवंडी की टीम ने छात्रों को लार्वा का प्रदर्शन कर समझाया। स्वास्थ दल में तलवंडी यूपीएचसी के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ दीपेश तिवारीए ईश्वर श्रृंगी ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजरए प्रतिभा शर्मा रघुनंदन सेन सीएचसी कुन्हाड़ी से डॉ राजेश वर्माए नर्सिंग ऑफिसर अशोक मण्डावत और बलवंत चावंडिया आदि मौजूद शामिल रहे।