रात्रि में ताला तोड़कर ऑफिस में घुसकर चोरी करने वाले नकाबपोश चोर को चोरी के समान के साथ किया गिरफ्तार
राजस्थान चीफ ब्यूरो जसप्रीत सिंह
मामला है महावीर नगर थाना क्षेत्र का जहां दिनांक 7 जून 2025 को रात्रि करीब 12 से 1:30 बजे के बीच चोर द्वारा डोली कूदकर दरवाजा तोड़कर नकाबपोश अज्ञात चोर घुस गया ऑफिस के अंदर इसके बाद उसने ऑफिस में रखा हुआ कंप्यूटर, यूपीएस, सीपीयू ,स्पीकर और करीब 5000 की नकद पर अपना हाथ साफ किया जिसकी एफ आई आर फरियादी विशाल सिंह ने थाना महावीर नगर में दर्ज कराई जल्द कार्यवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज एवम स्रोत के द्वारा चोर को गिरफ़्तार किया गया जिसका नाम अब्दुल अजीज बताया गया है जो कि किराय का घर लेकर रहे रहा था और चोरी का माल भी पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है पुलिस का अनुसंधान जारी है कि किस वजह से अब्दुल अजीज ने इस चोरी की वारदात को अंजाम दीया