जालंधर
राकेश कुमार
जालंधर बाईपास पुल पर एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जहां एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के टायर के नीचे आने से एक्टिवा सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और कुछ ही घंटों में ड्राइवर को काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।वहीं मृतक के परिवार का कहना है कि उन्हें मुआवज़ा दिया जाए क्योंकि मृतक की पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है। उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं और बुजुर्ग माता-पिता हैं, जिनका कोई सहारा या कमाई का साधन नहीं है परिवार ने प्रशासन और सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें आर्थिक मदद दी जाए, ताकि वे अपनी ज़िंदगी का गुज़ारा कर सकें।