अमृतसर
सलोनी पत्रकार
कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर ने एक बड़ा अभियान चलाकर सीमा पार से मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी करने वाले एक नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर 12 पिस्तौल (.30 बोर) और 1.5 किलो हेरोइन बरामद की है। गिरफ्तार संदिग्धों में जोबन सिंह, करणदीप सिंह, अजयपाल सिंह और जशनप्रीत सिंह शामिल हैं, जबकि एक अन्य नाबालिग (किशोर) को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने मीडिया को बताया कि आरोपियों के सीधे संबंध पाकिस्तान स्थित तस्करों से थे। उन्हें सोशल मीडिया के ज़रिए ऑर्डर मिलते थे और बक्सा तस्करों के ज़रिए भेजी जाने वाली हथियारों और मादक पदार्थों की खेप पंजाब में विभिन्न गैंगवार के लिए इस्तेमाल किया जाता है। कमिश्नर ने कहा कि सबसे पहले तरनतारन जिले के निवासी जोबन सिंह, करणदीप और अजयपाल को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 5 पिस्तौल बरामद की गईं। उसके बाद प्राप्त सूचना के आधार पर अमृतसर ग्रामीण के रानिया गाँव से जशनप्रीत सिंह और एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 7 और पिस्तौल बरामद की गईं। आगे की पूछताछ के दौरान जोबन सिंह के पास से 1.5 किलो हेरोइन भी बरामद की गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार संदिग्धों की आपराधिक पृष्ठभूमि है और वे पैसों के लालच में इस अवैध कारोबार में शामिल थे। जशनप्रीत सिंह का मामा पहले ही ड्रग और हथियार तस्करी के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है और जशनप्रीत भी इसी काम में सक्रिय था। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि त्योहारी सीजन के दौरान सुरक्षा के लिए यह ऑपरेशन एक बड़ी सफलता है। अगर ये 12 विदेशी पिस्तौल गलत हाथों में पड़ जातीं, तो कई बड़ी घटनाएं हो सकती थीं। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम दिन-रात काम कर रही है और आने वाले समय में और गिरफ्तारियां व बरामदगी होने की संभावना है। आरोपियों के खिलाफ अमृतसर के गेट हकीमा थाने में मामला दर्ज किया गया है। आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस नेटवर्क के अन्य लिंक और वित्तीय लेन-देन की भी जाँच कर रही है।