Home StoriesCrime कोटा पुलिस का ‘ऑपरेशन गरुड़व्यूह’: अवैध हथियारों, शराब और असमाजिक तत्वों पर कड़ा प्रहार, 9 गिरफ्तारियां

कोटा पुलिस का ‘ऑपरेशन गरुड़व्यूह’: अवैध हथियारों, शराब और असमाजिक तत्वों पर कड़ा प्रहार, 9 गिरफ्तारियां

by today punjab24

कोटा पुलिस का ‘ऑपरेशन गरुड़व्यूह’: अवैध हथियारों, शराब और असमाजिक तत्वों पर कड़ा प्रहार, 9 गिरफ्तारियां

रिपोर्टर-जसप्रीत सिंह कोटा राजस्थान

राजस्थान के कोटा शहर में अपराध के खिलाफ पुलिस की मुहिम तेज हो गई है। पुलिस थाना जवाहर नगर ने ‘ऑपरेशन गरुड़व्यूह’ के तहत अवैध हथियारों, अवैध शराब और असमाजिक तत्वों के खिलाफ जोरदार कार्रवाई की है इस अभियान में तीन अवैध हथियारों के प्रकरण दर्ज कर दो हार्डकोर अपराधियों सहित चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक प्रकरण में अवैध शराब के साथ एक आरोपी पकड़ा गया। इसके अलावा, पांच संदिग्ध असमाजिक तत्वों को धारा 170 बीएनएसएस के तहत हिरासत में लिया गया। साथ ही, लावारिस हालत में मिली एक मोटरसाइकिल को धारा 38 पुलिस एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया। यह कार्रवाई शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो अपराधियों को साफ संदेश देती है कि कानून का पालन न करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।पुलिस अधीक्षक हजरत गौतम ने इस अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि ‘ऑपरेशन गरुड़व्यूह’ अपराधियों के खिलाफ चलाई जा रही व्यापक मुहिम का हिस्सा है। उन्होंने कहा, “शहर में अपराध की जड़ें काटने के लिए हमारी टीमें दिन-रात मुस्तैद हैं। इस अभियान के दौरान सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए थे कि हार्डकोर अपराधी, गैंग्स के सक्रिय सदस्य, फरार वारंटी, उद्घोषित अपराधी, धारा 335 बीएनएस के भगोड़े, धारा 193 बीएनएसएस (पुरानी धारा 82 सीआरपीसी) के अंतर्गत ईनामी अपराधी, नशीले पदार्थों के तस्कर, अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें।” एसपी गौतम ने आगे जोड़ा कि यह अभियान न केवल अपराध रोकने में सहायक होगा, बल्कि आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास भी बढ़ाएगा।अभियान के सफल संचालन में पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी के निर्देशन और वृत्ताधिकारी वृत्त प्रथम योगिनी के सुपरविजन की अहम भूमिका रही। सर्किल के थानों जैसे रामपुर, महावीर नगर, आरके पुरम, अनंतपुरा, बाना, किशोरपुरा, गुणनपुरा और जवाहर नगर के अंतर्गत निरीक्षकों की संयुक्त टीमें गठित की गईं। इन टीमों ने घोड़ा बत्ती सहित शहर की विभिन्न संदिग्ध जगहों पर दबिशें दीं। मुखबिरों की सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर नजर रखी और संदिग्ध वाहनों की सघन जांच की। इस दौरान कई महत्वपूर्ण सफलताएं हासिल हुईं-सबसे पहले, दो मामलों में आर्म्स एक्ट 4/25 के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो हार्डकोर अपराधियों और हिस्ट्रीशीटर राजीवाला को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से अवैध हथियार बरामद हुए, जो शहर में अपराध की आशंका बढ़ा रहे थे। राजीवाला लंबे समय से फरार था और उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि यह गिरफ्तारी शहर के लिए राहत की सांस लेकर आई है, क्योंकि राजीवाला गैंग्स से जुड़ा होने के कारण कई घटनाओं में संलिप्त था।दूसरे प्रकरण में, आर्म्स एक्ट 3/25 के तहत एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस के साथ शाकिब उर्फ मॉडल पुत्र अनवर हनीफ को गिरफ्तार किया गया। शाकिब अपने कब्जे में हथियार छिपाकर रखे हुए था और संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह हथियारों की आपूर्ति करता था, लेकिन पुलिस ने उसके नेटवर्क को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।तीसरे प्रकरण में, आर्म्स एक्ट के तहत एक अन्य आरोपी को पकड़ा गया, जिसके पास से अतिरिक्त अवैध हथियार बरामद हुए। कुल मिलाकर, तीन प्रकरणों में चार अपराधी धराए गए।अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई में एक्साइज एक्ट 19/54 के तहत गुलजार कुमार के पास से 55 पाव देशी शराब बरामद की गई। गुलजार अवैध शराब का कारोबार चला रहा था, जो स्वास्थ्य के लिए घातक साबित हो सकती है। पुलिस ने शराब जब्त कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। यह घटना शहर में अवैध शराब के नेटवर्क को झकझोरने वाली है, खासकर तब जब हाल ही में कोटा में नशीले पदार्थों के खिलाफ ‘ऑपरेशन नश्वर’ जैसी मुहिमें चल रही हैं।इसके अतिरिक्त, संदिग्ध व्यक्तियों की सघन जांच के दौरान धारा 170 बीएनएसएस के तहत पांच असमाजिक तत्वों को हिरासत में लिया गया। ये तत्व शहर की शांति भंग करने वाले थे और उनके खिलाफ पूर्व में भी शिकायतें दर्ज थीं। पुलिस ने इनकी गहन पूछताछ शुरू कर दी है ताकि उनके नेटवर्क का पता लगाया जा सके।अभियान के दौरान लावारिस हालत में मिली एक मोटरसाइकिल को धारा 38 पुलिस एक्ट के तहत जब्त किया गया। यह वाहन चोरी या अन्य अपराध में प्रयुक्त होने की आशंका से जब्त की गई है। यह अभियान कोटा पुलिस की सक्रियता का प्रतीक है। शहर में अपराध दर को कम करने के लिए पुलिस लगातार ऐसे प्रयास कर रही है। एसपी हजरत गौतम ने कहा, “हमारी प्राथमिकता आमजन की सुरक्षा है। भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।” स्थानीय निवासियों ने इस कार्रवाई की सराहना की है। एक स्थानीय व्यापारी ने कहा, “पुलिस की यह मुहिम शहर को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में सकारात्मक कदम है। हम सबको मिलकर सहयोग करना चाहिए।”कुल मिलाकर, ‘ऑपरेशन गरुड़व्यूह’ ने न केवल अपराधियों को झटका दिया, बल्कि पुलिस की दक्षता को भी प्रमाणित किया। उम्मीद है कि इससे शहर में शांति का माहौल बनेगा।

You may also like