Home Live विधि विद्यार्थियों ने जानी न्यायालय की न्यायिक प्रक्रिया 

विधि विद्यार्थियों ने जानी न्यायालय की न्यायिक प्रक्रिया 

by today punjab24

 

 

विधि विद्यार्थियों ने जानी न्यायालय की न्यायिक प्रक्रिया

जसप्रीत सिंह चीफ ब्यूरो

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोटा में इंटर्नशिप पर आए विधि विद्यार्थी एक्सीलेंट लॉ कॉलेज,मोदी लॉ कॉलेज के विधि विद्यार्थियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव गीता चौधरी के निर्देशानुसार न्यायालय में विजिट कराकर न्यायिक प्रक्रिया से अवगत करवाया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोटा में कार्यरत डिफेंस एडवोकेट नरेंद्र डाबी ने बताया कि विधि के क्षेत्र में विद्यार्थियों की इस प्रकार की ट्रेनिंग और न्यायिक प्रक्रिया की जानकारी काफी महत्वपूर्ण होती है क्योंकि पढ़ाई के साथ-साथ यदि विद्यार्थी प्रैक्टिकल भी कानूनी जानकारी को समझे, देखें तो विधि के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोटा में कार्यरत टीम डिफेंस काउंसिल जिसमें लीगल एड डिफेंस काउंसिल चीफ भुवनेश कुमार शर्मा डिप्टी चीफ रवि विजय,जया सिंह, इकबाल हुसैन, असिस्टेंट लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल नरेंद्र डाबी,योगेश मीना और सानिया खानम ने भी विधि विद्यार्थियों को जिला विधिक सेवा की प्रक्रिया और न्यायालय में न्यायिक प्रक्रिया के बारे में बताया।

You may also like

@2025 – Today Punjab 24*7 All Right Reserved. Designed and Developed by wXpert4u Team