Home Live माँ दुर्गा जी की स्थापना दिवस बड़े ही धार्मिक उत्साह, श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया गया।

माँ दुर्गा जी की स्थापना दिवस बड़े ही धार्मिक उत्साह, श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया गया।

by today punjab24

 

कोटा से जसप्रीत सिंह कीरिपोर्ट

कल विज्ञान नगर स्थित दुर्गा माता मंदिर प्रांगण में माँ दुर्गा जी की स्थापना दिवस बड़े ही धार्मिक उत्साह, श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया गया।पूरे दिन मंदिर को सुंदर फूलों, रोशनी और झंडियों से सजाया गया था। वातावरण में भक्ति रस और माँ के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही थी संध्या के समय भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। भव्य माता की चौकी और का आयोजन किया गया, जिसमें श्याम दीवाना एंड पार्टी सहित स्थानीय कलाकारों और भक्तों ने माता रानी के भजन प्रस्तुत किए।भक्तों ने माँ के भजनों पर झूमकर नृत्य किया और देर रात तक जयकारों से माहौल भक्तिमय बना रहा। मावे का शुद्ध केक काटकर माँ को अर्पित किया गया — जो कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रहा

You may also like