सरहिंद से राकेश कुमार की रिपोर्ट
विधायक लखबीर सिंह राय ने वार्ड नंबर 7 और माता गुजरी कॉलोनी में इंटरलॉक टाइलों से गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। विधायक लखबीर सिंह राय ने संबोधित करते हुए कहा कि नगर कौंसिल सरहिंद फतेहगढ़ साहिब के अधीन वार्ड नंबर 07 के दीवान टोडर माल गेट क्षेत्र में 11.90 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉक टाइलों से गलियों के निर्माण का कार्य शुरू किया गया है।इसी तरह, माता गुजरी कॉलोनी फतेहगढ़ साहिब में 4.30 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉक टाइल्स का काम भी शुरू किया गया।उन्होंने बताया कि सरहिंद में पंजाब सरकार द्वारा दो-तीन नए प्रोजेक्ट भी लाए जा रहे हैं,ताकि सरहिंद को भी एक विकसित शहर बनाया जा सके।