Home News कोटा विकास प्राधिकरण द्वारा अम्बेडकर कच्ची बस्ती के पुनर्वास को लेकर आज दूसरी महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई

कोटा विकास प्राधिकरण द्वारा अम्बेडकर कच्ची बस्ती के पुनर्वास को लेकर आज दूसरी महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई

by today punjab24

अम्बेडकर कच्ची बस्ती पुनर्वास को लेकर केडीए में बैठक

 

कोटा जसप्रीत सिंह

कोटा विकास प्राधिकरण द्वारा अम्बेडकर कच्ची बस्ती के पुनर्वास को लेकर आज दूसरी महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में पात्र परिवारों को अजय आहूजा नगर स्पेशल पार्ट–प्रथम एवं द्वितीय योजना के अंतर्गत पुनर्वासित किए जाने पर चर्चा की गई। क्षेत्र में सीमित भूमि उपलब्धता के कारण वहीं पुनर्वास संभव नहीं होने की जानकारी दी गई। इसके स्थान पर अजय आहूजा नगर स्थित रिक्त आवासों की मरम्मत कर दस दिवस में एक मॉडल आवास तैयार कर प्रदर्शित किए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में पुनर्वास प्रक्रिया को चरणबद्ध, सुव्यवस्थित एवं मानवीय दृष्टिकोण के साथ संपन्न करने पर सहमति बनी। इस अवसर पर केडीए सचिव मुकेश कुमार चौधरी, सलाहकार (नियोजन) संदीप दंडवते, निदेशक अभियांत्रिकी रविन्द्र माथुर एवं राजस्व सलाहकार परमानन्द गोयल उपस्थित रहे।

You may also like

@2025 – Today Punjab 24*7 All Right Reserved. Designed and Developed by wXpert4u Team