Home StoriesCrime जयपुर: कोटा मैं गांधी परिवार का करीबी हूं..कांग्रेस से टिकट दिला दूंगा’, राजस्थान के नेता को ठगने वाला आरोपी UP से गिरफ्तार

जयपुर: कोटा मैं गांधी परिवार का करीबी हूं..कांग्रेस से टिकट दिला दूंगा’, राजस्थान के नेता को ठगने वाला आरोपी UP से गिरफ्तार

by today punjab24

*जयपुर: कोटा मैं गांधी परिवार का करीबी हूं..कांग्रेस से टिकट दिला दूंगा’, राजस्थान के नेता को ठगने वाला आरोपी UP से गिरफ्तार*

2 जनवरी जसप्रीत सिंह

 

*जयपुर:* कोटा की रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय धोखाधड़ी के एक हाई-प्रोफाइल मामले का भंडाफोड़ किया है. कांग्रेस की आलाकमान, सोनिया गांधी और राहुल गांधी का करीबी बताकर राजस्थान विधानसभा चुनाव में टिकट दिलाने का झांसा देने वाले एक शातिर ठग को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने एक स्थानीय नेता से 10 लाख रुपये की मोटी रकम ऐंठ ली थी.केशवराय पाटन सीट पर टिकट का खेल:*मामला केशवराय पाटन विधानसभा सीट से जुड़ा है. पीड़ित ब्रज मोहन महावर इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान उनकी मुलाकात उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर निवासी विजय श्रीवास्तव से हुई. विजय श्रीवास्तव ने खुद को गांधी परिवार (सोनिया गांधी और राहुल गांधी) का बेहद करीबी और दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में गहरी पैठ रखने वाला व्यक्ति बताया. आरोपी ने दिल्ली के कुछ बड़े नेताओं के साथ अपने फर्जी संबंधों का हवाला दिया और ब्रज मोहन को यह विश्वास दिलाया कि वह उनका नाम फाइनल लिस्ट में शामिल करवा देगा. *10 लाख रुपये लेकर हुआ फरार:*पीड़ित ब्रज मोहन महावर ने टिकट की उम्मीद में आरोपी को अलग-अलग किस्तों में 10 लाख रुपये दे दिए. विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया आगे बढ़ी, लेकिन जब टिकटों की घोषणा हुई तो ब्रज मोहन का नाम लिस्ट में नहीं था. जब उन्होंने विजय श्रीवास्तव से पैसे वापस मांगे, तो उसने टालमटोल शुरू कर दी और अपना फोन बंद कर लिया. ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने कोटा के रेलवे कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई सुल्तानपुर से दबोचा गया आरोपी:* कोटा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया. तकनीकी साक्ष्यों और कॉल रिकॉर्ड्स के आधार पर आरोपी की लोकेशन उत्तर प्रदेश में ट्रेस की गई. पुलिस ने पाया कि आरोपी विजय श्रीवास्तव सुल्तानपुर (UP) में छिपा हुआ है. कोटा पुलिस की टीम ने सुल्तानपुर में दबिश दी और आरोपी को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या विजय ने इस तरह से और भी कई नेताओं या लोगों को अपना शिकार बनाया है

You may also like

@2025 – Today Punjab 24*7 All Right Reserved. Designed and Developed by wXpert4u Team