Home Live कोटा मंडल कार्यालय में मीडिया प्रतिनिधियों के लिए समर्पित “मीडिया एवं आगंतुक कक्ष” का उद्घाटन*रेलवे-मीडिया संवाद को सशक्त बनाने की दिशा में कोटा मंडल की नई पहल*

कोटा मंडल कार्यालय में मीडिया प्रतिनिधियों के लिए समर्पित “मीडिया एवं आगंतुक कक्ष” का उद्घाटन*रेलवे-मीडिया संवाद को सशक्त बनाने की दिशा में कोटा मंडल की नई पहल*

by today punjab24

*कोटा मंडल कार्यालय में मीडिया प्रतिनिधियों के लिए समर्पित “मीडिया एवं आगंतुक कक्ष” का उद्घाटन*रेलवे-मीडिया संवाद को सशक्त बनाने की दिशा में कोटा मंडल की नई पहल*

कोटा। पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल में वाणिज्य शाखा द्वारा नवनिर्मित “मीडिया एवं आगंतुक कक्ष” का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिल कालरा द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री योगेश कुमार मित्तल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ जैन सहित विभिन्न शाखाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।नव-निर्मित मीडिया कक्ष विशेष रूप से प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया से जुड़े पत्रकारों एवं प्रतिनिधियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है। अब मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में आने वाले मीडिया प्रतिनिधियों को समाचार, आधिकारिक जानकारी, चर्चा तथा जनसंपर्क अधिकारी से संवाद के लिए एक पृथक, सुव्यवस्थित एवं आरामदायक बैठने की सुविधा उपलब्ध होगी।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ जैन ने बताया कि मीडिया, रेलवे और आम जनता के बीच एक महत्वपूर्ण सेतु की भूमिका निभाता है। इसी भावना के अनुरूप यह मीडिया कक्ष न केवल प्रतीक्षालय के रूप में, बल्कि रेलवे की विकास योजनाओं, उपलब्धियों और जनहित कार्यों पर सकारात्मक संवाद के मंच के रूप में भी उपयोगी सिद्ध होगा।इस पहल को मीडिया के प्रति सम्मान और पारदर्शी कार्यसंस्कृति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे रेलवे-मीडिया संबंध और अधिक सुदृढ़ होंगे।

You may also like

@2025 – Today Punjab 24*7 All Right Reserved. Designed and Developed by wXpert4u Team