Home Live कोटा विकास प्राधिकरण कार्यालय में आयुक्त महोदया श्रीमती ममता कुमारी तिवारी की अध्यक्षता में भूमि एवं सम्पत्ति निस्तारण समिति की 13वीं बैठक आयोजित की गई।

कोटा विकास प्राधिकरण कार्यालय में आयुक्त महोदया श्रीमती ममता कुमारी तिवारी की अध्यक्षता में भूमि एवं सम्पत्ति निस्तारण समिति की 13वीं बैठक आयोजित की गई।

by today punjab24

कोटा जसप्रीत सिंह

कोटा विकास प्राधिकरण कार्यालय में आयुक्त महोदया श्रीमती ममता कुमारी तिवारी की अध्यक्षता में भूमि एवं सम्पत्ति निस्तारण समिति की 13वीं बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्राधिकरण क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न समाजों, विभागों एवं राजकीय संस्थानों से प्राप्त भूमि आवंटन एवं भूमि निस्तारण से संबंधित प्रकरणों पर विचार-विमर्श कर नियमानुसार निर्णय लिए गए।बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से संबंधित बालिका छात्रावास हेतु भूमि के पुनर्गठन के प्रकरण पर विचार किया गया। इस संबंध में लगभग 1674 वर्गमीटर भूमि से जुड़े प्रस्ताव पर चर्चा उपरांत समिति द्वारा प्राधिकरण की नियोजन शाखा को संशोधित साइट प्लान जारी करने का निर्णय लिया गया।इसी क्रम में राजस्थान राज्य भंडार व्यवस्था निगम, जयपुर द्वारा कोटा जिले में गोदाम निर्माण हेतु मांगी गई भूमि के संबंध में प्रस्तुत प्रकरण पर विचार किया गया। उक्त प्रकरण में ग्राम रानपुर, ग्राम बावड़ीखेड़ा से पाचनकुई जाने वाले मार्ग पर स्थित लगभग 53458 वर्गमीटर भूमि के आवंटन से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति हेतु राज्य सरकार को भेजे जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में घुमंतू जाति उत्थान न्यास, जयपुर द्वारा कोटा शहर मे घुमंतू जाति के बच्चों हेतु आवासीय विद्यालय संचालन के उद्देश्य से भूमि की मांग के संबंध में प्रस्तुत प्रकरण पर विचार किया गया। उक्त प्रकरण में विनोबा भावे नगर योजना में विद्यालय हेतु आरक्षित लगभग 11354 वर्गमीटर भूमि आवंटित किए जाने के संबंध में स्वीकृति हेतु राज्य सरकार को भेजे जाने का निर्णय लिया गया।इसके अतिरिक्त बैठक में कुन्हाड़ी–नांता रोड क्षेत्र में नवीन अग्निशमन केंद्र की स्थापना हेतु लगभग 1698 वर्गमीटर भूमि के आवंटन से संबंधित प्रकरण को भी राज्य सरकार की स्वीकृति हेतु अग्रेषित करने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान आयुक्त महोदया द्वारा निर्देश दिए गए कि भूमि आवंटन एवं भूमि निस्तारण से जुड़े सभी प्रकरणों में पारदर्शिता, नियमों की पालना एवं समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। बैठक में प्राधिकरण सचिव श्री मुकेश कुमार चौधरी, उपायुक्त श्री हर्षित वर्मा, श्रीमती मालविका त्यागी, निदेशक टाउन प्लानिंग श्री भूपेश मालव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

You may also like

@2025 – Today Punjab 24*7 All Right Reserved. Designed and Developed by wXpert4u Team