Home Live कोटा शहर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां बोरखेड़ा थाना पुलिस ने चोरी की नीयत से घर में घुसने के प्रयास के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

कोटा शहर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां बोरखेड़ा थाना पुलिस ने चोरी की नीयत से घर में घुसने के प्रयास के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

by today punjab24

कोटा शहर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां बोरखेड़ा थाना पुलिस ने चोरी की नीयत से घर में घुसने के प्रयास के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

रिपोर्टर जसप्रीत सिंह

कोटा के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में बीती रात चोरी की एक बड़ी वारदात टल गई। जानकारी के अनुसार, आरोपी ने रात के समय पीड़ित के घर में रोशनदान के रास्ते घुसने का प्रयास किया। हालांकि मकान मालिक की सतर्कता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले ही नाकाम कर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक कोटा शहर तेजस्वनी गौतम (IPS) ने बताया कि इस संबंध में प्रकरण संख्या 09/2026 दर्ज कर आरोपी पवन वैष्णव पुत्र श्री गोविंद वैष्णव, उम्र 25 वर्ष, निवासी महावीर मोहल्ला, थाना दीगोद को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(4), 305(a), 62 एवं 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही बोरखेड़ा थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तत्परता दिखाते हुए आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी की नीयत से घर में घुसने की बात स्वीकार की है। पुलिस अब आरोपी के अन्य साथियों और पूर्व में हुई घटनाओं को लेकर भी जांच कर रही है।

You may also like

@2025 – Today Punjab 24*7 All Right Reserved. Designed and Developed by wXpert4u Team