कड़ाके की ठंड के चलते कोटा में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में अवकाश
रिपोर्टर -जसप्रीत सिंह राजस्थान
कोटा।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के आधार पर जिले में जारी शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों के हित में बड़ा निर्णय लिया है। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कोटा द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले में संचालित सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए 6 जनवरी 2026 (मंगलवार) को अवकाश घोषित किया गया है।
यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए लागू रहेगा, जबकि विद्यालयों का शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक स्टाफ पूर्ववत कार्य करता रहेगा। आदेशों की अवहेलना करने वाले विद्यालयों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रशासन ने सभी विद्यालय संस्थानों को आदेशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मौसम की स्थिति को देखते हुए आगे भी आवश्यक निर्णय लिए जा सकते हैं।