Home StoriesEducational राईन विकास समिति ने किया समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान।

राईन विकास समिति ने किया समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान।

by today punjab24

राईन विकास समिति ने किया समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान।

कोटा,जसप्रीत सिंह स्टेट राजस्थान चीफ ब्यूरो 
जमीयतुल राईन विकास समिति,कोटा की जानिब से आज राईन समाज के होनहार स्टूडेंट्स को उनके घर जाकर सम्मान किया गया। समिति के प्रवक्ता मुजफ्फर राईन ने बताया कि आयशा राईन पुत्री मुदस्सिर ने सीबीएसई बोर्ड में 96 प्रतिशत अंक हासिल किए वही राजस्थान बोर्ड द्वारा आयशा राईन पुत्री उस्मान ने 89 प्रतिशत,यसरा राईन पुत्री आफताब ने 88 प्रतिशत ,ज़ारिया राईन पुत्री परवेज़ ने 80 प्रतिशत अंक हासिल कर समाज का नाम रोशन किया। समिति के प्रतिनिधियो ने होनहार विद्यार्थियों के घर पहुंचकर उनको माला पहनाकर होंसला अफजाई की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मुस्तेहसन राईन,उपाध्यक्ष मो०यूसुफ,कोषाध्यक्ष यूसुफ मोहम्मद,सरपरस्त मो०यूनुस,लियाकत राईन,जोनी राईन मौजूद रहे।

You may also like