Home StoriesCrime उद्योग नगर थाना क्षेत्र के गोविंद नगर में घर की अलमारी में रखें साढ़े 6 लाख रुपए नगद अज्ञात चोर चुरा ले गए

उद्योग नगर थाना क्षेत्र के गोविंद नगर में घर की अलमारी में रखें साढ़े 6 लाख रुपए नगद अज्ञात चोर चुरा ले गए

by today punjab24

उद्योग नगर थाना क्षेत्र के गोविंद नगर में घर की अलमारी में रखें साढ़े 6 लाख रुपए नगद अज्ञात चोर चुरा ले गए।

राजस्थान चीफ ब्यूरो जसप्रीत सिंह

कोटा के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के गोविंद नगर इलाके में मां-बाप को हज करने के लिए घर की अलमारी में रखें साढ़े 6 लाख रुपए नगद अज्ञात चोर चुरा ले गया। यह वारदात भी तब घटी जब घर के ग्राउंड फ्लोर पर किराएदार थे और पत्नी कुछ देर के लिए रूम से बाहर गई थी। चोरी की वारदात का पता तब चला जब पीड़ित गुलाम रसूल ने अलमारी की सेफ खोलकर देखी तो उसमें साढ़े 6 लाख की नगदी गायब थी जबकि सोने चांदी की वस्तुएं वही रखी हुई थी। पीड़ित गुलाम रसूल ने बताया कि इस दौरान उसके घर में सांस ओर साले भी आए हुए थे और किराएदार घर में नीचे ही मौजूद थे। इस वारदात की गुलाम रसूल ने उद्योग नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई इसके बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया।फरियादी गुलाम रसूल ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने अपने मां-बाप को हज पर भेजने के लिए साढ़े 6 लाख रुपए की नकदी जमा की थी। जिसे उसने 10 मई को घर पर ही अलमारी की सेफ मे लॉक करके रख दिया था। इस लॉकर में कुछ सोने चांदी की चीज भी रखी हुई थी करीब 10 दिन बाद 17 मई को जब उसने लाकर चेक किया तो वहां नगदी नहीं मिली जिसे देख उसके होश उड़ गए। फरियादी गुलाम रसूल ने उद्योग नगर थाने पहुंचे शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि दो मंजिला मकान में ग्राउंड फ्लोर पर किराएदार रहते हैं और फर्स्ट फ्लोर पर वह और परिजन साथ निवास करते हैं जिस वक्त चोरी की वारदात हुई तब किराएदार नीचे थे और उसकी पत्नी कुछ देर के लिए बाहर गई हुई थी इसी दरमियान उसका साले का भी वहां आना हुआ था। पीड़ित ने घर के लोगों पर ही शक जाहिर किया है। वही चोरी की वारदात को इस तरह अंजाम दिया गया। की लॉकर भी कहीं से नहीं टूटा और ना ही खोला गया। लॉकर खींचने से बाहर आ गया। जिसमें साढ़े 6 लाख रुपए की नगदी रखी थी।अब पीड़ित न्याय पाने के लिए थाने के चक्कर लगा रहा है। लेकिन अभी तक पुलिस ने इस मामले में कुछ खास कार्रवाई नहीं की है। जबकि फरियादी ने रिपोर्ट में जिस जिस पर शक था उनके नाम भी लिखवाए हैं।

You may also like