हाउसिंग बोर्ड के मकान दिलाने के नाम पर कर डाली 75 लाख की धोखाधडी करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ़्तार किया
रिपोर्ट -जसप्रीत सिंह कोटा राजस्थान
मामला है विज्ञान नगर थाना क्षेत्र का जहां फरियादी मतीन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी की यूनुस अंसारी द्वारा फरियादी को अपनी बातों में लेकर हाउसिंग बोर्ड के कैंसिल हुए मकान को कम दाम पर दिलवाने का विश्वास दिलाया गया था तथा हाउसिंग बोर्ड कोटा द्वारा अन्य व्यक्ति को आवंटित अलग-अलग मकान दिखा कर एवं बड़ी बड़ी बातें कर कुल 75 लाख रुपए धोखे से हड़प लिए गए तथा हाउसिंग बोर्ड का तलवंडी में स्थित मकान जो किसी अन्य व्यक्ति को आवटित था चलाकी से आरोपी यूनुस ने फरियादी मतीन को धोखे में रख कर उनकी पत्नी के नाम रजिस्ट्री करवा दी जिस पर विज्ञान नगर थाना पुलिस ने मुकदमा नंबर 115/2025 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया मामले में दोषी पाये जाने पर यूनुस अंसारी को गिरफ़्तार किया गया है , पुलिस उप् निरीक्षक अंजलि मेघवंशी कांस्टेबल राम कुँवर कांस्टेबल मुनीराम कि अहम भूमिका रही इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने में