Home Live कोटा नदी पार क्षेत्र कुन्हाड़ी में पिछले कई दिनों से जलदाय विभाग के लापरवाही के कारण पानी की सप्लाई बहुत ही कम दबाव से हो रही है 

कोटा नदी पार क्षेत्र कुन्हाड़ी में पिछले कई दिनों से जलदाय विभाग के लापरवाही के कारण पानी की सप्लाई बहुत ही कम दबाव से हो रही है 

by today punjab24

कोटा नदी पार क्षेत्र कुन्हाड़ी में पिछले कई दिनों से जलदाय विभाग के लापरवाही के कारण पानी की सप्लाई बहुत ही कम दबाव से हो रही है

राजस्थान चीफ ब्यूरो जसप्रीत सिंह

भीषण गर्मी में लोग परेशान हो रहे हैं इस समस्या के समाधान की मांग को लेकर बुधवार को कुन्हाड़ी मंडल के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जलदाय विभाग के सहायक अभियंता घनश्याम कलवार को हाउसिंग बोर्ड कुन्हाड़ी स्थित जलदाय विभाग के कार्यालय में पहुंचकर समस्या से अवगत कराया और उनको चेतावनी दी कि जल्द ही पानी की समस्या का समाधान किया जाए अन्यथा नदी पार क्षेत्र के कांग्रेस जन जलदाय विभाग के कार्यालय पर बड़ा प्रदर्शन करेंगे

 

इस पर सहायक अभियंता ने सभी कार्यकर्ताओं को आश्वस्थ किया कि एक-दो दिन में समस्या का समाधान कर दिया जाएगा साथ ही जहां जहां पानी की सप्लाई में कम दबाव की समस्या है वहां वे खुद मोके पंर पहुंच कर समस्या जानेंगे इस मौके पर राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के जिला अध्यक्ष अनिल सुवालका,कुन्हाड़ी कांग्रेस मंडल अध्यक्ष रामस्वरूप चांदना, नीरज सिंह राजावत, प्रशांत सिंह हाडा, दलबीर सिंह,अरिब बेग,निर्मल भाटिया,जगदीश सरसवाल, विजय सिंह,नकुल सुवालका, रामेन्द्र सिंह,जसवीर सिंह,मुकुट सिंह चेतराम मेघवाल, विनोद जैन आदि क्षेत्र के कोंग्रेस जन उपस्थित रहे I

You may also like