Home News के ई डी एल द्वारा की जा रही अघोषित बिजली कटौती

के ई डी एल द्वारा की जा रही अघोषित बिजली कटौती

by today punjab24

के ई डी एल द्वारा की जा रही अघोषित बिजली कटौती,

 

रिपोर्टर-जसप्रीत सिंह कोटा राजस्थान

 

आज दिनांक 29/05/2025 को ब्लॉक अध्यक्ष ब्लॉक बी कोटा उत्तर। ललित कुमार एडवोकेट के नेतृत्व में सहायक अभियंता के ई डी एल कार्यालय खेड़ली फ़ाटक पर कॉंग्रेस के कार्यकर्ताओं ने के ई डी एल द्वारा की जा रही अघोषित बिजली कटौती, ओर वार्डो में लगी डीपी की फेंसिंग करने,खुले बिजली के पैनलों में ढक्कन लगाने, वार्डो में झूलती बिजली की तारो को सही करने, वार्डो में झुके हुए पोलो, खम्भो को सही करने, आदि बिजली सम्बंधित समस्याओं के लिए ज्ञापन दिया जिसमें, पार्षद बशीर महोम्मद, पार्षद, हुकुम बैरवा, पार्षद गोपाल दास,पार्षद बद्रीपटेल, पूर्व पार्षद लतीफ भाई, ब्लॉक महासचिव अजय नकवाल ,ब्लॉक सचिव राजू महोलिया, रईस अली, रफीक भाई,दिव्यांशु, अमित, जोगेश कुमार, विक्की,राहुल, शेखू रजक, आकाश, वसीम, गोलू, सिकन्दर, अज्जू, सुनील, मनोज वर्मा, विजय,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

You may also like