भाजपा नेता पहुंचे एमबीएस ब्लड बैंक,गलत ब्लड ग्रुप की पर्ची बनाने और अव्यवस्थाओं पर अधीक्षक को सुनाई खरी खरी
राजस्थान चीफ ब्यूरो जसप्रीत सिंह
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश नायक रघुवंशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एमबीएस ब्लड बैंक पहुंचकर मरीज के परिजनों को ब्लड मिलने में आ रही देरी और परेशानी एवं गलत ब्लड ग्रुप की पर्ची बनाने सहित अन्य समस्याओं के सुधार को लेकर ब्लड बैंक की कार्यवाहक को जमकर खरी खरी सुनाई और तुरंत सुधार की मांग की। नायक ने बताया कि कोटा संभाग के सबसे बड़े अस्पताल एमबीएस के ब्लड बैंक में गरीब मरीजों को ब्लड नहीं दिया जाता है और डोनर होने की स्थिति में भी ब्लड लेने के लिए लगभग तीन से चार घंटे इंतजार कराया जाता है और कई बार तो परिजनों को एमबीएस ब्लड बैंक और न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ब्लड बैंक के बीच फुटबॉल बना दिया जाता है जिससे परिजन दिन रात दोनों ब्लड बैंको के बीच भटकते रहते है और गंभीर मरीज की जान पर आफत बन जाती है।नायक ने बताया कि जब वो कार्यकर्ताओं के साथ एमबीएस ब्लड बैंक पहुंचे तब देखा कि कर्मचारियों द्वारा एक मरीज की गलत ग्रुप के ब्लड की पर्ची बना दी थी हालांकि गलती पकड़ में आने पर वापस उसे ठीक किया गया और अगर ये गलती पकड़ नहीं आती तो गलत ग्रुप का ब्लड चढ़ाने से प्रसूता मरीज की जान जा सकती थी।भाजपा नेता घनश्याम ओझा और समाजसेवी प्रकाश सिंह नेगी ने बताया कि ब्लड बैंक के ड्यूटी डाक्टर और कर्मचारी ब्लड लेने आने वाले तीमारदारों के साथ अभद्र व्यवहार करते है और कई बार यूनिट में ब्लड की मात्रा ज्यादा दे देते है तो परिजन वापस उसे कम करवाने के लिए चक्कर काटते रहते है जिससे इलाज में देरी होती है।इस अवसर पर एडवोकेट कुमुद आहूजा, नरेंद्र पुरी,केवल सिंह,धवन द्वाला,जितेंद्र कश्यप,वेदप्रकाश शर्मा,सुनील शर्मा सोगरिया,नवीन खत्री,मनु प्रताप आदि उपस्थित रहे।