दिन में जिस दुकान की रैकी रात में उस दुकान में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
राजस्थान कोटा जसप्रीत सिंह
मामला है महावीर नगर थाना क्षेत्र का जहाँ रात्रि में अज्ञात बदमाशो द्वारा क्षेत्र की अलग-अलग जगह दुकानो के शटर तोड़ कर नकदी, मोबाइल,किमति समान चुराये गये थे
जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तकनिकी सूचना, सीसीटीवी फुटेज, एवम मुखबीर की सूचना के आधार पर मुल्जिमो को डीटैन करने में सफलता मिली जिसमें एक मुल्ज़िम और तीन बाल्को को डीटैन किया गिरोह ने पुलिस पुछताछ मे बताया कि हम दिन में दुकानो की कस्टमर बन कर रैकी करते हैं उसके बाद रात्रि में मौका पा कर उस् दुकान को निशाना बना चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं लगातार कोटा में बढ़ रही वारदात चिंता का विषय बन गयी हैं