Home Live छात्रों की आत्महत्याओ को रोककर,शिक्षा के विकास पर विशेष फोकस रहेगा : जितेंद्र कश्यप

छात्रों की आत्महत्याओ को रोककर,शिक्षा के विकास पर विशेष फोकस रहेगा : जितेंद्र कश्यप

by today punjab24

छात्रों की आत्महत्याओ को रोककर,शिक्षा के विकास पर विशेष फोकस रहेगा : जितेंद्र कश्यप

 

रिपोर्टर-जसप्रीत सिंह कोटा राजस्थान

रविवार को कोटा कोचिंग समिति (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष,महासचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव सम्पन्न हुए जिसमें 14 वोटो से जितेंद्र कश्यप ने अपने प्रतिद्वंदी बेनीराम मेहता को पीछे छोड़ कर ऐतिहासिक जीत हासिल की साथ ही महासचिव के लिए लोकेश बागड़ी और वेद प्रकाश शर्मा का कोषाध्यक्ष के लिए निर्वाचन हुआ। नवनिर्वाचित अध्यक्ष जितेंद्र कश्यप ने सभी मतदाता सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पिछले कार्यकाल में कोराना और लोकडाउन के समय छात्रों और शिक्षकों की सहायता,नियमित रक्तदान शिविर लगाने,महापुरुषों की जयंतियों और विशेष दिवसों पर रचनात्मक कार्यक्रम करने,कोटा में छात्रों द्वारा की जा रही आत्महत्याओं को रोकने के प्रयास करने,कोचिंग विधेयक में सकारात्मक संशोधन के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलकर आग्रह करने करने के साथ कोटा में कोचिंगो के विकास के लिए विभिन्न पहलुओं पर ध्यान आकर्षित करने और कोचिंग इंडस्ट्री का विकास करने सम्बन्धी प्रयास किए गए और अब नव निर्वाचन के बाद कोटा में कोचिंगो के लिए पृथक औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना कर विशेष रियायत दर पर भूखंड देने, कोचिंगो के बिजली और पानी के बिल औद्योगिक दर से वसूल करने,शहीद सैनिकों के बच्चों को निशुल्क कोचिंग शिक्षा देने,कोचिंगो में पढ़ाने वाले शिक्षकों को आर्थिक संबल देने,कोचिंग बिल में छोटी कोचिंगो के लिए प्रोत्साहन और विकास देने वाले नियम बनाने,छोटी कोचिंगो को रजिस्ट्रेशन और कोचिंग कानून लागू के लिए न्यूनतम छात्र संख्या में इजाफा करने,छात्रों द्वारा की जा रही आत्महत्याओं को रोककर उनके मानसिक और शैक्षणिक विकास के लिए अच्छी काउंसलिंग करने,छात्रों को शिक्षा के साथ साथ सिविल डिफेंस वॉलेंटियर बनने के लिए प्रोत्साहित करने,नियमित रक्तदान शिविर लगवाने,गरीब बालकों को फीस में विशेष रियायत के साथ शिक्षा देने,पर्यावरण की रक्षा और विकास के कदम उठाने,निर्धन और वंचित परिवारों के बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक और शैक्षिक सामग्री उपलब्ध करवाने,पशु पक्षी आदि के लिए सेवा कार्य करने आदि कार्य किए वृहद स्तर पर किए जाएंगे। समिति के नवनिर्वाचित महासचिव लोकेश बागड़ी और कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने भी जितेंद्र कश्यप के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने के साथ सभी मतदाता सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया और सदस्यों की सेवा और समस्या समाधान के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प लिया।इस अवसर पर श्याम नागर ,रुद्रेश तिवारी, शुभम सिंह आमेरा, राम हेत मीणा, घनशाम् ओझा, राकेश नायक, धवन द्वाला,हिमांशु दुबे ,अब्दुल,रमन राठौर,विकास शर्मा, मोनू सिंह भाटी,हेमराज,सूरज गोचर, विनोद नागर, केशव शर्मा, शुभम सिंघल, सुमित , टीकम हाड़ा, अनुराग दुबे, रवि राठौड़, सी. पी पांचाल आदि उपस्थित रहे।

You may also like

@2025 – Today Punjab 24*7 All Right Reserved. Designed and Developed by wXpert4u Team