मनचलों के विरुद्ध थाना आरके पुरम एवम थाना महावीर नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
रिपोर्टर-जसप्रीत सिंह कोटा राजस्थान
गुरूवार रात्रि विवेकानन्द नगर मुंबई योजना आरके पुरम महावीर नगर में घर के बाहर खड़े वाहनों के शीशे तोड़ने वाले बदमाश गिरफ़्तार दो थानो की पुलिस एवं 35 अधिकारियों के साथ पुलिस के जवानो की दिन रात की महनत रंग लाई 500 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले गए, तकनीकी सहायता , एवं सूचना के माध्यम से बदमाशो तक पहुंची पुलिस के द्वारा दो को गिरफ्तार किया साथ ही दो नाबालिको को भी डीटैन किया पुलिस ने नाबालिक होने की वजह से उनको माता पिता को बुलाकर हिदायत दी एवं पाबंद किया इसके बाद नाबालिको को छोड़ दिया गया