Home Live न्यू किड्स वर्ल्ड स्कूल ने मनाया प्रतिभा एवं शिक्षक सम्मान समारोह

न्यू किड्स वर्ल्ड स्कूल ने मनाया प्रतिभा एवं शिक्षक सम्मान समारोह

by today punjab24

*छात्रा महिमा जैन ने 98% अंक प्राप्त कर बनाया कीर्तिमान*

*न्यू किड्स वर्ल्ड स्कूल ने मनाया प्रतिभा एवं शिक्षक सम्मान समारोह*

कोटा  राजस्थान चीफ ब्यूरो जसप्रीत सिंह

स्थानीय विज्ञान नगर स्थित न्यू किड्स वर्ल्ड स्कूल ने बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिभावान छात्रों एवं शिक्षकों का सम्मान समारोह विद्यालय प्रांगण में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l

इस अवसर पर न्यू पब्लिक स्कूल जवाहर नगर की प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा महिमा जैन को 10th बोर्ड परीक्षा में 98%, अदिति जैन को 92% और कृतिका चौहान को 89% अंक, क्लास 8th बोर्ड में सभी विषयों में एक ग्रेड प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में से मुख्यतया अरीशा एवं मोहम्मद वफी को स्मृति चिन्ह तथा पांचवी बोर्ड में सभी विषयों में ए ग्रेड हासिल करने वाले 11 विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह, माला और साफा पहनाकर सम्मानित किया गया ।

शिक्षिका निधि गौतम द्वारा 10th बोर्ड परीक्षा में विज्ञान में 100% तथा चंद्रशेखर सर द्वारा गणित में 100% अंक दिलाए जाने पर माला,शाॅल एवं दुपट्टा पहनाकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर विद्यालय की सॉफ्टबॉल टीम के खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र तथा सभी शिक्षकों को भारतीय शिक्षा संस्कृति ज्ञान परीक्षा में अपने महत्वपूर्ण भूमिका के लिए प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया l

कार्यक्रम में न्यू पब्लिक ग्रुप के निदेशक निरंकुश गौतम, वर्षा गौतम, शिव भारती स्कूल की प्रिंसिपल शिप्रा गौतम तथा जानकी लक्ष्यकार, कविता जैन, जेमिनी नागर सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे l

कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल डॉक्टर दीपिका विजय ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके मंगलमय भविष्य की कामना की l

शाला के अध्यक्ष आर के शर्मा ने न्यू पब्लिक ग्रुप की ओर से सभी शिक्षकों अभिभावकों एवं विद्यार्थियों ने कोटा शहर में धमाकेदार रिजल्ट के लिए शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया l

You may also like