Home StoriesCrime रोपड़ के सरकारी अस्पताल में एक 11 साला बच्ची की संदिग्ध हालतो में मौत हो गई

रोपड़ के सरकारी अस्पताल में एक 11 साला बच्ची की संदिग्ध हालतो में मौत हो गई

by today punjab24

रोपड

पत्रकार सरबजीत सिंह

रोपड़ के सरकारी अस्पताल में एक 11 साला बच्ची की संदिग्ध हालतो में मौत हो गई है जब कि बच्ची के परिजनों ने डाक्टर पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए है।मृतक बच्ची के परिजनों ने बताया कि उनकी 11 वर्षीय बच्ची को अचानक पेट दर्द होने पर सुबह 05:30 बजे सिविल अस्पताल इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया। जहां पर बच्ची की इलाज दौरान मौत हो गई। मृतक बच्ची की पहचान शाहेना पुत्री हैफिज शहनावाज रिज़वी निवासी प्रेम नगर जिला शहीद भगत सिंह नगर के रूप में हुई है। वहीं बच्ची के परिजनों ने इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी दौरान तैनात महिला डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप लगाएं हैं। उन्होंने कहा कि तैनात डॉक्टर मौके पर मौजूद नहीं थी और जिसके चलते इलाज में देरी हुई। उन्होंने कहा कि इलाज दौरान अस्पताल के स्टाफ द्वारा इजेंक्शन लगाया गया और जिसके बाद सेहत ओर खराब हो गई और बच्ची की मौत हो गई। उन्होंने इंसाफ की गुहार लगाते हुए डॉक्टर पर सख्त कारवाई करने की मांग की है। जब कि सिविल अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि बच्ची के शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है और इस मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी अगर डॉक्टर की लापरवाही सामने आती है तो बनती कानूनी कारवाई की जाएगी। इस मौके एसएमओ ने कहा कि सरकारी अस्पताल इमरजेंसी वार्ड में दाखिल किया गया था और लड़की के पेट में दर्द हो रहा था और उल्टी भी आई थी । उन्होंने कहा कि इलाज दौरान डॉक्टर ड्यूटी पर तैनात थी । उन्होंने कहा कि डॉक्टर द्वारा लड़की का इलाज किया गया और बच्ची को दो इजेंक्शन भी लगाए गए। उन्होंने कहा कि जिसके बाद मरीज की हालत अचान खराब हो गई और दोबारा से डॉक्टर ने चैकअप किया। उन्होंने कहा कि हो सक्ता है किसी सांप व बिच्छू ने काटा हो लेकिन शरीर पर कोई निशान नहीं पाया गया है।उन्होंने कहा कि अगर डाक्टर की लापरवाही सामने आई तो कार्रवाई की जाएगी

You may also like

@2025 – Today Punjab 24*7 All Right Reserved. Designed and Developed by wXpert4u Team