विधि विद्यार्थियों ने जानी न्यायालय की न्यायिक प्रक्रिया
जसप्रीत सिंह चीफ ब्यूरो
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोटा में इंटर्नशिप पर आए विधि विद्यार्थी एक्सीलेंट लॉ कॉलेज,मोदी लॉ कॉलेज के विधि विद्यार्थियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव गीता चौधरी के निर्देशानुसार न्यायालय में विजिट कराकर न्यायिक प्रक्रिया से अवगत करवाया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोटा में कार्यरत डिफेंस एडवोकेट नरेंद्र डाबी ने बताया कि विधि के क्षेत्र में विद्यार्थियों की इस प्रकार की ट्रेनिंग और न्यायिक प्रक्रिया की जानकारी काफी महत्वपूर्ण होती है क्योंकि पढ़ाई के साथ-साथ यदि विद्यार्थी प्रैक्टिकल भी कानूनी जानकारी को समझे, देखें तो विधि के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोटा में कार्यरत टीम डिफेंस काउंसिल जिसमें लीगल एड डिफेंस काउंसिल चीफ भुवनेश कुमार शर्मा डिप्टी चीफ रवि विजय,जया सिंह, इकबाल हुसैन, असिस्टेंट लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल नरेंद्र डाबी,योगेश मीना और सानिया खानम ने भी विधि विद्यार्थियों को जिला विधिक सेवा की प्रक्रिया और न्यायालय में न्यायिक प्रक्रिया के बारे में बताया।