कोटा से जसप्रीत सिंह कीरिपोर्ट
कोटा,सुभाष नगर मुक्तिधाम से अस्थियां गायब होने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सुभाष नगर निवासी उमेश मेवाड़ा का निधन होने पर गुरुवार को परिजनों ने मुक्तिधाम में विधिवत अंतिम संस्कार किया था। शनिवार सुबह जब परिजन और रिश्तेदार अस्थि संचयन के लिए पहुंचे, तो वहां अस्थियां गायब मिलीं। यह देखकर सभी के होश उड़ गए और परिजनों में भारी आक्रोश फैल गया।परिजनों ने बताया कि अंतिम संस्कार के बाद उन्होंने स्थान को सुरक्षित छोड़ दिया था, लेकिन जब अस्थियां लेने पहुंचे तो वहां किसी प्रकार का कोई निशान तक नहीं मिला। इस पर परिजन असंतोष व्यक्त करते हुए विधायक संदीप शर्मा के निवास पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी दी।