Home News स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पंजाब ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चनारथल कलां, फतेहगढ़ साहिब में एसएनआईडी प्लस पोलियो राउंड का औपचारिक शुभारंभ किया गया

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पंजाब ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चनारथल कलां, फतेहगढ़ साहिब में एसएनआईडी प्लस पोलियो राउंड का औपचारिक शुभारंभ किया गया

by today punjab24

फतेहगढ़ साहिब

राकेश कुमार

 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पंजाब ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चनारथल कलां, फतेहगढ़ साहिब में एसएनआईडी प्लस पोलियो राउंड का औपचारिक शुभारंभ किया,इस अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कैबिनेट मंत्री पंजाब डॉ. बलबीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। lइस बीच, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि पोलियो की दवा को ज़िंदगी की दो बूँदें कहा जाता है। जो कोई भी यह दवा पीता है, वह पोलियो से सुरक्षित रहता है, lपंजाब में श्वेत पोलियो का कोई मामला नहीं है, लेकिन हमारे लिए चिंता की बात यह है कि हमारे पड़ोसी देशों में इसके कई मामले सामने आए हैं और चूंकि वे हमारी सीमा से सटे हैं, इसलिए हम समय-समय पर परीक्षण करते रहते हैं और हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम 0 से 5 वर्ष की आयु के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएं। हमें 15 लाख बच्चों को यह दवा पिलानी है आज सबसे पहले अभिभावक अपने बच्चों को लेकर आएँगे, उसके बाद हमारी टीमें घर-घर जाकर दवा पिलाएँगी। कोई भी बच्चा छूटेगा नहीं। बच्चों को खतरनाक बीमारियों से बचाने के लिए टीके भी लगवाएँ।

You may also like