एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए डूंगरगढ़ में तैनात तकनीशियन विनोद कुमार को ₹1,45,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
रिपोर्टर -जसप्रीत सिंह राजस्थान
जानकारी के अनुसार, आरोपी तकनीशियन पर शिकायतकर्ता से काम के बदले रिश्वत मांगने का आरोप था। शिकायत की सत्यता की जांच के बाद ACB की टीम ने जाल बिछाया और तय योजना के तहत आरोपी को रिश्वत की रकम लेते ही पकड़ लिया।ACB टीम ने मौके पर ही आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई के दौरान आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की गईं और रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली गई। फिलहाल ACB आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है और यह भी जांच की जा रही है कि इस मामले में कोई अन्य अधिकारी या कर्मचारी शामिल तो नहीं है।डूंगरगढ़ से इस बड़ी कार्रवाई ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB की मुहिम लगातार जारी है।